7वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए कैप्टन जय नारायण प्रसाद: हरि सहनी


कैप्टन जय नारायण प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
24 दिसम्बर, 2025 पटना। भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सहकारिता आंदोलन के प्रखर प्रहरी, समाजसेवक एवं सामाजिक न्याय के प्रति आजीवन समर्पित तथा बिहार राज्य सहकारी मत्स्यजीवी संघ

(कॉफ्फेड) के संरक्षक रहे कैप्टन जय नारायण प्रसाद की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज पुष्पांजलि सभा एवं स्मृति दिवस का आयोजन कॉफ्फेड के सभागार में किया गया। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सदस्य-सह-पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री हरि सहनी, श्री कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक श्री ऋषिकेश कश्यप, पदाधिकारियों, राज्य के कोने-कोने से आए मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के

प्रतिनिधियों, परंपरागत मछुआ समुदाय के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने कैप्टन जय नारायण प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सभा को संबोधित करते हुए श्री हरि सहनी ने कहा कि कैप्टन जय नारायण प्रसाद ने अपने सार्वजनिक जीवन में परंपरागत मछुआरों के अधिकार, मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के सशक्तिकरण तथा आजीविका सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कार्य किए। उनके संरक्षण और मार्गदर्शन में कॉफ्फेड ने राज्य के मछुआ समुदाय के हितों की रक्षा हेतु कई ठोस पहल की हैं।


इस अवसर पर श्री कश्यप ने यह भी उल्लेख किया गया कि कॉफ्फेड के विषयों का उन्होंने पुरजोर समर्थन किया एवं उन्होंने कॉफ्फेड के प्रमुख विषयों विशेष रूप से माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर परंपरागत मछुआरों की सूची जारी करने, तालाबों का आवंटन परंपरात मछुआरों के साथ करने, गोताखोरों की स्थायेी नियुक्ति, पंचायत मछुआ समिति के निबंधन पर रोक एवं गठित समितियों का प्रखण्ड स्तर पर संविलयन, नौका घाटों की बंदोबस्ती नाव यातायात सहयोग समितियों के साथ करने, अन्य विभागों के जलकरों का मत्स्य विभाग में हस्तांतरण, मछुआरा आवास योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मखाना की अधिप्राप्ति, बालू घाटों की बंदोबस्ती, मछुआरों को निःशुल्क शिकारमाही परिचय पत्र, निषाद समुदाय के अंतर्गत आने वाले सभी जातियों उपजातियों को एकीकृत कर निषाद शीर्ष में समावेशित करने, 121 मत्स्य बीज प्रक्षेत्रों की बंदोबस्ती मछुआ समितियों के साथ करने एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने जैसे विभिन्न मुद्दों पर तैयार सिफारिशों को राज्य एवं केन्द्र सरकार के समक्ष अपने अनुशंसा के साथ निरंतर मजबूती से आगे बढ़ाया गया।
वक्ताओं ने एक शुर में कहा कि उनकी सच्ची श्रधांजलि तभी होगी जब उनके द्वारा उठाए गए मांगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार लागू करेगी।
कार्यक्रम के अंत में उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने और मछुआ समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में कॉफ्फेड के निदेशक श्री मदन कुमार, सुश्री सिमरन एवं श्री आदित्य राज निषाद, श्री आर्य कुमार एवं पटना जिला के समितियों अध्यक्ष एवं मंत्रीगण् श्री ललित सहनी, मंत्री, श्री अजय कुमार निषाद, अध्यक्ष, श्री बिनोद कुमार सिंह, मंत्री, श्री सतीश कुमार, अध्यक्ष, श्री राजेश कुमार, मंत्री, श्री सरेन्द्र बिन्द, अध्यक्ष, श्री षंभु कुमार, मंत्री, श्री नरेश कुमार, अध्यक्ष, श्री रामबिलास सहनी, मंत्री, श्री सुनिल सिंह निषाद, अध्यक्ष, श्री मनोज सहनी, मंत्री, श्री सत्यजीत चौधरी, अध्यक्ष, श्री कैलाश प्रसाद, मंत्री, श्री मनोहर चौधरी, मंत्री, श्री मधुसूदन सिंह, मंत्री, श्री पशुपति शर्मा, श्री जितेन्द्र चौधरी, मंत्री, श्री शिवनरायण चौधरी, अध्यक्ष, श्री मतिरीना देवी, मंत्री, श्री विजेन्द्र कुमार चौधरी, अध्यक्ष, श्री-राजू चौधरी, मंत्री, श्री-मुन्ना चौधरी, अध्यक्ष, श्री भुपेश कुमार मंत्री, श्री अरूण कुमार, अध्यक्ष, श्री संतोष कुमार, अध्यक्ष, श्री शुभम राज, मंत्री, श्री रोहित कुमार, अध्यक्ष एवं कॉफ्फेड के पदाधिकारीगण् श्री रवि राज, श्री गोपी कुमार, मो० मानव्वर अली, श्रीमती रानी सहनी, श्री प्रमोद कुमार, श्री मोनू कुमार, श्री दयानंद कुमार, राकेश कुमार, सतिश कुमार, हीरालाल यादव आदि उपस्थित थे।

                                          (गोपी कुमार)
                                        मीडिया प्रभारी
                                     मो०: 9939470408

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *